कोटा: कोटा के इटावा से बड़ी खबर मिल रही है. तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को टक्कर मारी. घटना में दोनों छात्राओं की मौके पर मौत हो गई. गड़ेपान पढ़ने जाने के लिए बस के इंतजार में छात्राएं खड़ी थी.
#Kota #इटावा: तेज रफ्तार कार ने दो छात्राओं को मारी टक्कर
— First India News (@1stIndiaNews) June 20, 2024
घटना में दोनों छात्राओं की मौके पर मौत, गड़ेपान पढ़ने जाने के लिए बस के इंतजार में खड़ी थी छात्राएं, NH-27 कोटा-बारां मार्ग...#RajasthanWithFirstIndia @KotaPolice pic.twitter.com/rPOMmQWmdz
NH-27 कोटा-बारां मार्ग पर सिमलिया के पास घटना हुई. सिमलिया एसएचओ दलपत सिंह मौके पर पहुंचे. घटना में ज्योति प्रजापत, वर्षा नागर की मौत हुई.