नई दिल्ली: दिल्ली AIIMS को बड़ी कामयाबी मिली है. दुनिया के टॉप 100 अस्पतालों में दिल्ली AIIMS शामिल हो गया है. अमेरिका की साप्ताहिक समाचार पत्रिका और जर्मनी की संस्था का सर्वे है.
विश्व के 2024 के सर्वश्रेष्ठ अस्पतालों की रैंकिंग दी. AIIMS को वैश्विक स्तर पर 97वें सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के रूप में चुना गया है. AIIMS दिल्ली देश का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलेज है. 30 देशों के 2,400 से अधिक अस्पतालों का विभिन्न आधारों पर मूल्यांकन किया है.