भाजपा के खाते में आ सकती आंध्र प्रदेश की राज्यसभा सीट ! अन्नामलाई और स्मृति ईरानी के नाम चल रहे सबसे आगे

भाजपा के खाते में आ सकती आंध्र प्रदेश की राज्यसभा सीट ! अन्नामलाई और स्मृति ईरानी के नाम चल रहे सबसे आगे

नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश की राज्यसभा सीट भाजपा के खाते में आ सकती है. अन्नामलाई और स्मृति ईरानी दोनों के नाम सबसे आगे चल रहे है. समझौते के अनुसार TDP इस सीट पर अपना दावा नहीं करेगी. इस संबंध में सप्ताह के अंत में औपचारिक घोषणा होने की संभावाना है. 25 जनवरी को YSRCP के राज्यसभा सदस्य वी.विजयसाई रेड्डी ने इस्तीफा दिया था.

हालांकि रेड्डी का राज्यसभा कार्यकाल 21 जून 2028 तक था. अब चुनाव आयोग इस सीट पर 9 मई को उपचुनाव कराने वाला है. और TDP-JSP-BJP गठबंधन के कारण उपचुनाव सर्वसम्मति से हो सकता है.