भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस अफवाह फैलाकर आशीर्वाद लेना चाहती, संविधान को खिलवाड़ बनाकर रख दिया

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ बोले- कांग्रेस अफवाह फैलाकर आशीर्वाद लेना चाहती, संविधान को खिलवाड़ बनाकर रख दिया

जयपुरः BJP मुख्यालय में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अफवाह फैलाकर आशीर्वाद लेना चाहती है. हम सेवा करके आशीर्वाद लेना चाहते हैं. हम काम करके आशीर्वाद लेना चाहते हैं. भाजपा ने जनहित और राष्ट्र हित में संविधान संशोधन किए है. जबकि कांग्रेस ने व्यक्तिगत हित के लिए संशोधन किए. कांग्रेस में इंदिरा गांधी के चुनाव को कोर्ट ने निरस्त  कर 6 साल के लिए अयोग्य घोषित किया था. 

इंदिरा ने संविधान में संशोधन किया. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के बराबर प्रधानमंत्री पद को भी नियमों में जोड़ा. जिनके चुनाव के खिलाफ चैलेंज नहीं हो सकता और इसको 17 राज्यों में पारित करवा दिया. रविवार को संसद बुलाई गई और इसे फिर पारित किया गया. संविधान संशोधन हमने भी किए हैं. धारा 370 को हटाया, सीएए का कानून लेकर आए.  भाजपा ने जनहित में संशोधन किया है. राष्ट्रीय भावनाओं को ध्यान में रखकर इसके लिए किया. कांग्रेस ने संविधान को खिलवाड़ बनाकर रख दिया. तीन तलाक को खत्म करने के लिए संविधान में संशोधन किया. 

सरकार को बर्खास्त नहीं कियाः
बंगाल के मुख्यमंत्री ने इस तरह का बयान दिया. जो की सीमावर्ती राज्य के मुख्यमंत्री है. बांग्लादेशी घुसपैठ को जगह देने की बात करते हैं. वोट बैंक की राजनीति में आप घुसपैठियों को आने का निमंत्रण देने की बात करते हो. गुस्सा तो आपको भी आया होगा. तो हमारे प्रधानमंत्री को गुस्सा नहीं आया क्या. लेकिन उन्होंने सरकार को बर्खास्त नहीं किया. जिस समय बंगाल में चुनाव हुए तब कोरोना भयंकर था. प्रधानमंत्री चाहते तो चुनाव रोक सकते थे, लेकिन उन्होंने नहीं किया, उन्होंने लोकतंत्र और जनमत का सम्मान किया.