Share Market: शेयर बाजार में आज ब्लैक मंडे, अमेरिकी टैरिफ नीतियों से थरथराए विश्व भर के शेयर बाजार

Share Market: शेयर बाजार में आज ब्लैक मंडे, अमेरिकी टैरिफ नीतियों से थरथराए विश्व भर के शेयर बाजार

जयपुरः शेयर बाजार में आज ब्लैक मंडे देखने को मिला है. जहां अमेरिकी टैरिफ नीतियों से विश्व भर के शेयर बाजार थरथराए हुए है. BSE और NSE सूचकांक आज तेज गिरावट के साथ बंद हुए. सभी सेक्टर्स में आज तेज गिरावट रही, अंतिम 10 मिनट में मामूली सुधार आया है.

BSE सूचकांक में आज 2226.79 अंकों की गिरावट रही. आज करीब 2.95 फीसदी की BSE सूचकांक में गिरावट आई. BSE सूचकांक आज 73137.90 अंक पर बंद हुआ. NSE सूचकांक में आज 742.85 अंकों की गिरावट रही.

NSE सूचकांक में आज 3.24 फीसदी की गिरावट रही. NSE सूचकांक 22161.60 अंक पर बंद हुआ. FII के साथ निवेशकों की चौतरफा बिकवाली के कारण बाजार में आज भारी गिरावट रही.