VIDEO: कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान, 28 अप्रैल को जयपुर में होगी खड़गे की सभा, देखिए ये खास रिपोर्ट

VIDEO: कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान, 28 अप्रैल को जयपुर में होगी खड़गे की सभा, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: पीसीसी में राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक हुई,जिसमें खड़गे के जयपुर दौरे,पहलगाम हमले और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी सहित कईं मसलों पर मंथन किया गया.बैठक से पहले पहलगाम हमले के मृतकों को श्रद्धाजंलि दी गई.खड़गे की सभा को लेकर कांग्रेस ने 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने का टार्गेट रखा है.वहीं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष की गिरफ्तारी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित किया गया.

आरक्षित वर्ग दलित,एसटी और ओबीसी वर्ग को लुभाने के लिए अब देशभर में संविधान बचाओ रैलियां निकालेगी.28 अप्रैल को इसके तहत राजधानी जयपुर के रामलीला मैदान में भी रैली होगी.जिसको कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे संबोधित करेंगे.राजस्थान कांग्रेस ने खड़गे की सभा को लेकर तैयारियां शुरु कर दी है.इसको लेकर पीसीसी में राजस्थान कांग्रेस की अहम बैठक हुई.

कांग्रेस का संविधान बचाओ अभियान: 
28 अप्रैल को जयपुर में होगी खड़गे की सभा
खड़गे की सभा की तैयारियों में जुटी कांग्रेस
20 हजार की भीड़ सभा में जुटाने का रखा गया लक्ष्य
जयपुर के आसपास के 8 जिलों से भीड़ जुटाने पर फोकस
जयपुर,दौसा,टोंक,अजमेर,सीकर,झुंझुनूं और सवाईमाधोपुर से जुटाई जाएगी भीड़
विधायकों,सांसदों,जिलाध्यक्ष,पीसीसी संभाग और जिला प्रभारियों को दिया टास्क

खड़गे की जयपुर सभा के साथ ही अभियान के तहत आगे फिर जिला और विधानसभा स्तर पर होने वाली रैलियों की रणनीति पर भी मंथन किया.वहीं सीकर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष गिरफ्तारी का मामला भी बैठक में खूब गूंजा.राजकुमार शर्मा और विधाधर चौधरी ने इस मामले को लेकर जोरदार विरोध करने की मांग की.इसके बाद कांग्रेस नेता बैठक समाप्त होते ही तुरंत डीजीपी ऑफिस पहुंचे और मामले को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

इन तमाम मसलों के साथ पहलगाम हमले को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई.बैठक से शुरु होने से पहले हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि भी दी गई. राजस्थान कांग्रेस को यह अभियान के तहत अच्छा मौका मिल गया कि खुद अध्यक्ष रैली में आ रहे हैं.लिहाजा कांग्रेस ने सभा को कामयाब बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी है.लेकिन गर्मी के मौसम में भीड़ के टार्गेट को पूरा करना एक चुनौती साबित हो सकता है.अब देखना है कि कांग्रेस कैसे भीड़ मैनजमेंट को साधती है.