नई दिल्ली: पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्रालय की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है. LoC और कश्मीर के अंदरूनी इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. सेना को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. एयरफोर्स और नेवी को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.
आतंकियों के पुलिस ने जारी किए स्केच:
वहीं पहलगाम हमले के 3 आतंकियों के स्केच जारी किए गए हैं. चश्मदीदों से पूछताछ के बाद स्केच जारी किए गए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्केच जारी किए हैं.
पहलगाम में घटनास्थल पर पहुंचे अमित शाह:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहलगाम में घटनास्थल की जगह पहुंच गए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के सामने झुकेगा नहीं. हमले के दोषियों को हम नहीं बख्शेंगे. उनके साथ जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद हैं. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में हाई-लेवल मीटिंग चल रही है. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल हैं.
कराची में बैठे थे आतंकियों के हैंडलर:
सूत्रों के अनुसार पहलगाम हमले के आतंकी पाकिस्तान से सीधे संपर्क में थे. आतंकियों के हैंडलर कराची में बैठे थे. पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में हमले की कमान थी. हमले में शामिल 6 आतंकवादी थे. जोकी AK-47 जैसी राइफल से लैस थे. सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं. आतंकवादियों ने अप्रेल के पहले सप्ताह में इलाके की रेकी की थी.
आतंकियों के रूट मैप की जानकारी आई सामने:
सूत्रों के मुताबिक पहलगाम के आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है. आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे.
पहलगाम हमले के आतंकियों की तस्वीर सामने आई:
पहलगाम हमले के आतंकियों की तस्वीर सामने आ गई है. हमले के 4 संदिग्ध आतंकियों की तस्वीर सामने आई है.
26/11 जैसे हमले की तैयारी के साथ आए थे आतंकी:
पहलगाम के आतंकी मुंबई के 26/11 जैसे हमले की तैयारी के साथ आए थे. आतंकी अपने साथ संचार उपकरण लेकर आए थे. आतंकियों के हेलमेट में कैमरे लगे थे. आतंकियों ने नृशंस हत्या की फोटोग्राफी की. हमले में सेवारत 3 अधिकारियों की जान गई. आतंकी पूरी तैयारी के साथ आए थे. आतंकियों के बैग में दवाइयां, ड्राई फ्रूट थे.