नागौरः शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नागौर में बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी 80 में से 40 नंबर नहीं लाए तो मास्टरसाहब को सरकार फेल कर देगी. परीक्षाओं के पेपर अब तीन-चार खंडवार में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा तैयार होंगे. पेपर आउट व नकल माफिया पर अंकुश लगेगा.
बोर्ड रिजल्ट में री-टोटलिंग के बाद अब री-चैकिंग की व्यवस्था लागू होगी. गणित विषय से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रदेश में भर्ती लागू होगी. शिक्षा विभाग में पदोन्नति से रिक्त पद भरे जाएंगे, नई पदों की भर्ती होगी.