पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों का पलायन शुरू, 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर की 90% होटल, कमरे खाली

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों का पलायन शुरू, 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर की 90% होटल, कमरे खाली

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों का पलायन शुरू हो गया है. 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर की 90 प्रतिशत होटल, कमरे खाली है. कश्मीरियों को रोजगार खोने का डर, GDP पर असर पड़ेगा. करीब 90 प्रतिशत लोगों ने अपनी ट्रैवल बुकिंग कैंसिल कर दी.

पर्यटक जल्द से जल्द घाटी से बाहर निकलना चाहते हैं. इसलिए फ्लाइट पकड़ने के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था टूरिज्म पर काफी निर्भर है. बड़ी कोशिशों के बाद घाटी में शांति-अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटी थी. 26 लोगों की मौत के बाद टूरिज्म, इससे जुड़े सेक्टर्स को बड़ा झटका लगा. 

2023 के मुकाबले 2024 में J&K में 65,000 से 67,000 विदेशी पर्यटक आए. ऐसे हमलों से 2025 में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आएगी. 2023-24 में  के 2.30लाख करोड़ के GDP में टूरिज्म का योगदान है. जम्मू-कश्मीर के स्टेट GDP में टूरिज्म सेक्टर का हिस्सा करीब 8 प्रतिशत है. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पर्यटकों का पलायन शुरू:
-24 घंटे में जम्मू-कश्मीर की 90% होटल, कमरे खाली
-कश्मीरियों को रोजगार खोने का डर, GDP पर पड़ेगा असर
-करीब 90% लोगों ने अपनी ट्रैवल बुकिंग कर दी कैंसिल 
-पर्यटक जल्द से जल्द घाटी से बाहर निकलना चाहते हैं
-इसलिए फ्लाइट पकड़ने के लिए श्रीनगर पहुंच रहे हैं
-जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था टूरिज्म पर काफी निर्भर
-बड़ी कोशिशों के बाद घाटी में शांति-अर्थव्यवस्था लौटी थी पटरी पर 
-26 लोगों की मौत के बाद टूरिज्म, इससे जुड़े सेक्टर्स को बड़ा झटका
-2023 के मुकाबले 2024 में J&K में 65,000 से 67,000 विदेशी पर्यटक आए
-ऐसे हमलों से 2025 में पर्यटकों की संख्या में भारी गिरावट आएगी
-2023-24 में  के 2.30लाख करोड़ के GDP में टूरिज्म का योगदान
-जम्मू-कश्मीर के स्टेट GDP में टूरिज्म सेक्टर का हिस्सा करीब 8%