पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का खतरा ! खौफ के साये में काटी एयरफोर्स ने पूरी रात

पाकिस्तान को भारत से जवाबी हमले का खतरा ! खौफ के साये में काटी एयरफोर्स ने पूरी रात

जम्मू कश्मीरः आंतकी हमले के बाद पाकिस्तान को अब जवाबी हमले का डर सता रहा है. यही कारण है कि अब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने पूरी रात खौफ के साये में काटी है और 18 फाइटर जेट कराची एयरबेस से एयरफोर्स स्टेशनों पर भेजे गए. जानकारी के अनुसार ये सभी 18 जेट चीन निर्मित JF-17 हैं. 

ये स्टेशन भारत से लगती सीमा की ओर लाहौर,रावलपिंडी में हैं. इतना ही नहीं बल्कि करीब 740 किमी लंबी LoC पर भी पाक फौज की तैनाती बढ़ाई है. पाक ने 20 कॉम्बैट फाइटर जेट स्क्वाड्रन को हाई अलर्ट पर रखा है. आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कल भी कमांडरों की बैठक ली थी. 

ये आतंकी बन सकते है निशानाः
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले के बाद सूत्रों के मुताबिक बड़ी खबर सामने आ रही है. जम्मू, राजौरी, पुंछ में 60-65 आतंकी सक्रिय है. कश्मीर घाटी में 70-75 आतंकवादी सक्रिय है. LoC के पास PoK में 42 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय है. PoK में सक्रिय लॉन्च पैड्स में 110-130 आतंकी मौजूद है. 

बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. हमले में 26 लोग की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए है. बड़ी बात ये कि नाम पूछने के बाद गोली मारी गई.