नई दिल्लीः आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायट्ंस का प्रदर्शन एवरेज स्तर का रहा है. 4 मैचों में से टीम को 2 मैचों में जीत मिली है तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये नहीं है कि सिर्फ टीम का स्कोर सही नहीं है बल्कि सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रिषभ पंत का भी फ्लॉप शो देखने को मिला है.
ऐसे में फैंस खिलाड़ी को खराब फॉर्म के कारण उन्हें ट्रोल कर रहे है. खिलाड़ी ने अभी तक के 4 मैचों में महज कुल 19 रन ही बनाए है. ये वो ही पंत है जिन्हें फ्रैंचाइजी ने 27 करोड़ रूपए में खरीदा है. लेकिन प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. खिलाड़ी मुंबई के खिलाफ 2 रन बनाकर आउट हो गए. और इसके बाद गोयनका का रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है. जब खिलाड़ी आउट हो गए तो संजीव गोयनका के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई. इसके बाद से फैंस तरह-तरह के कयास लगा रहे है.
आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ीः
बता दें कि पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी है जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है. इससे पता लगाया जा सकता है कि खिलाड़ी को लेकर टीम की उम्मीदें क्या होगी. लेकिन पंत का प्रदर्शन उसके विपरीत रहा है. ऐसे में फैंस पंत को जमकर ट्रोल कर रहे है. कोई पंत को फ्रॉड तक कह रहा है कि वो लखनऊ टीम को चूना लगा रहे हैं.
रिएक्शन हो रहा वायरलः
गोयनका के इस रिएक्शन के बाद फैंस उसे केएल राहुल से जोड़कर देख रहे है जब पिछले सीजन में गोयनका ने केएल राहुल पर डांट लगाई थी. और फिर गोयनका को फैंस ने ट्रोल किया था.
पंत का फ्लॉप शोः
सीजन 2025 में टीम का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. जहां टीम ने 4 मुकाबलों में 2 में जीत दर्ज की है जबकि 2 में करारी हार का सामना करना पड़ा है. चार मुकाबलों में पंत के बल्ले से कुल 19 रन ही निकले है. जिसमें पहले मैच में खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाड़ी ने 15 रन बनाए. तो पंजाब और एमआई के सामने 2-2 रन के स्कोर पर ही पंत वापस लौट गए. ऐसे में पंत का फ्लॉप शो टीम के लिए दोहरी मार का काम कर रहा है.