जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई होंगे भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को ग्रहण करेंगे पदभार

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई होंगे भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को ग्रहण करेंगे पदभार

नई दिल्लीः जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. 14 मई को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे. जस्टिस बीआर गवई 23 दिसंबर तक देश के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहेंगे. सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान CJI संजीव खन्ना आज सेवानिवृत्त हो रहे है. जस्टिस भूषण रामकृष्ण सूर्यभान गवई की 3 संतानों में सबसे बड़े थे. महाराष्ट्र के अमरावती में 24 नवंबर, 1960 को जन्म हुआ था. भूषण के पिता आरएस गवई क्षेत्र में दादासाहेब के नाम से प्रसिद्ध थे. 

आरएस गवई ने  रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई) की स्थापना की थी. आरएस गवई अमरावती से लोकसभा सांसद थे. आरएस गवई 2006-2011 के दौरान बिहार, सिक्किम, केरल के राज्यपाल रहे. अमरावती की फ्रेजरपुरा बस्ती में जस्टिस बीआर गवई का बचपन गुजरा. 7वीं तक मराठी स्कूल में पढ़ने के बाद मुंबई, नागपुर, अमरावती में शिक्षा ली. बीकॉम करने के बाद अमरावती विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री ली. 

1985 में 25 वर्ष की उम्र में मुंबई और अमरावती में प्रैक्टिस शुरू की. इसके बाद नागपुर चले गए, जहां बॉम्बे हाई कोर्ट की बेंच थी. वहां एडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर बने, बीआर गवई 2003 में बॉम्बे हाई कोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त हुए. 2005 में स्थायी जज बने, जुलाई 2015 में पिता आरएस गवई का निधन हो गया. 16 साल हाई कोर्ट जज रहे, 25 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति हुई. 14 मई, 2025 को जस्टिस बीआर गवई सुप्रीम कोर्ट के 52वें CJI बन रहे हैं.