नई दिल्ली: पहलगाम आंतकी हमले को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि मेरे पास प्रधानमंत्री के लिए कुछ सुझाव हैं. संसद का विशेष सत्र बुलाकर इस पर चर्चा की जानी चाहिए और सभी से सुझाव लिए जाने चाहिए. देश उनके साथ खड़ा है.
आतंकवादी तो आतंकवादी है, उसका कोई धर्म नहीं होता. देश की भावना को दुनिया के सामने रखने के लिए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए. हमें अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप, चीन, जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रूस और दक्षिण अमेरिका जैसे देशों में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल भेजना चाहिए.
ताकि हम उन्हें वैश्विक स्तर पर स्थिति के बारे में बता सकें. अगर हम यह कदम नहीं उठाएंगे तो हम कूटनीतिक दबाव नहीं बना पाएंगे.