कोटा: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला गृह नगर कोटा के दौरे पर है. स्पीकर ने संविधान पार्क निर्माण के लिए जगह देखी. ओम बिरला ने कहा कि अंबेडकर जी और विभूतियों ने संविधान बनाया. व्यापक चर्चा के बाद संविधान का निर्माण किया.
संविधान पार्क से आने वाली पीढ़ियां सीख लेंगी. एक बेहतरीन संविधान पार्क बनाएंगे. लोकतंत्र की ताकत है कि गरीब व्यक्ति प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल बनता है. संविधान पार्क आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा.
गृह नगर कोटा के दौरे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला:
-संविधान पार्क निर्माण के लिए जगह देखी स्पीकर ने
-कहा-अंबेडकर जी और विभूतियों ने संविधान बनाया
-व्यापक चर्चा के बाद संविधान का निर्माण किया
-संविधान पार्क से आने वाली पीढ़ियां सीख लेंगी
-एक बेहतरीन संविधान पार्क बनाएंगे
-लोकतंत्र की ताकत है कि गरीब व्यक्ति प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल बनता है
-संविधान पार्क आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा