जयपुरः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय कृत्य है. इस कायराना हमले की जितनी निंदा की जाए वो कम है. आतंकियों का मकसद दहशत फैलाना था.
क्योंकि जब से धारा 370 हटी है वहां आर्थिक समृद्धि आ रही थी. पर्यटकों की रिकॉर्ड तोड़ आवाजाही हो रही थी. इस बात से आतंकी परेशान थे और ये हमला किया. ऐसे हमले सामाजिक समरसता के लिए भी सही नहीं है. PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह आतंकियों से जरूर बदला लेंगे.
पहलगाम में आतंकियों ने कायराना हरकत की. आतंकियों ने नाम पूछकर पर्यटकों की हत्या की. हमले में हताहत हुए लोगों के परिवारों के साथ हम सभी मजबूती से खड़े हैं.