आज कड़े पहरे में NEET एग्जाम देंगे 22 लाख स्टूडेंट्स, निगरानी के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था

आज कड़े पहरे में NEET एग्जाम देंगे 22 लाख स्टूडेंट्स, निगरानी के लिए की गई त्रिस्तरीय व्यवस्था

जयपुरः आज कड़े पहरे में 22 लाख स्टूडेंट्स NEET एग्जाम देंगे. NEET यूजी परीक्षा की निगरानी के लिए त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है. जिला स्तर, राज्य स्तर और केंद्र स्तर पर माकूल इंतजाम किए गए है. किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो, ऐसे में हर स्तर पर अधिकारी तैनात किए गए है. 

जो परीक्षा प्रक्रिया पर नजर रखकर,अनुचित गतिविधि को तुरंत रोकेंगे. NTA ने परीक्षा को निष्पक्ष,सुचारु रूप से कराने के लिए कई कदम उठाए है. अफवाह पर एक्शन और नकल पर 3 साल के लिए डिबार किया जा सकता है. आज दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक NEET यूजी परीक्षा होगी. 

NEET यूजी के लिए 500 से ज्यादा शहरों में 5453 परीक्षा केंद्र बनाए गए है. एडमिट कार्ड, वैध फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.