नई दिल्लीः नए इनकम टैक्स बिल को लेकर 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी गठित की गई है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी का गठन किया है. ओडिशा के केंद्रपाड़ा से भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को चेयरमैन बनाया गया है.
कमेटी के सदस्यों में निशिकांत दुबे, जगदीश शेट्टार, पीपी चौधरी, सुधीर गुप्ता, नवीन जिंदल, अनिल बलूनी, दीपेंद्र हुड्डा, महुआ मोइत्रा, सुप्रिया सुले आदि शामिल किया गया है.
13 फरवरी को लोकसभा में नया आयकर इनकम टैक्स बिल-2025 पास हुआ. गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बिल पेश किया था.
नए इनकम टैक्स बिल को लेकर 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी गठित
— First India News (@1stIndiaNews) February 15, 2025
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया 31 सदस्यीय सिलेक्ट कमेटी का गठन, ओडिशा के केंद्रपाड़ा से भाजपा...#FirstIndiaNews #IncomeTaxBill @IncomeTaxIndia @ombirlakota @BJP4India pic.twitter.com/CgHfQDlHNC