जैसलमेर : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जैसलमेर में हाई अलर्ट जारी किया है. सीमावर्ती जिले में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है. BSF ने भारत-पाक बॉर्डर पर चौकसी बढ़ाई गई है. बॉर्डर पर 24 घंटे निगरानी, अतिरिक्त जवान तैनात किए गए हैं.
जैसलमेर पुलिस ने शहर में हथियारों के साथ फ्लैग मार्च किया है. वायुसेना के पश्चिमी ठिकाने भी अलर्ट पर रखे गए हैं. होटल, गेस्ट हाउस और रैन बसेरों में ठहरे यात्रियों की जांच शुरू हो गई है. संदिग्ध गतिविधियों पर ड्रोन और CCTV से पैनी नजर रखी जा रही है.
एसपी सुधीर चौधरी के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान जारी जारी है. शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स पर नाकाबंदी और तलाशी की जा रही है. बॉर्डर इलाकों में पैदल गश्त और बंकरों से निगरानी तेज की गई है. जैसलमेर जैसे टूरिस्ट हब में किसी भी साजिश से निपटने को प्रशासन तैयार है. पुलिस सभी सार्वजनिक स्थानों पर जानकारी जुटाने में जुटी है. राजस्थान की तमाम सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है.