जयपुर : पहलगाम आतंकी घटना के बाद जयपुर में अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी ने निर्देश जारी किए है. जिले में विशेष सतर्कता एवं एहतियात के संबंध में सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
गृह विभाग के निर्देश के बाद राज्य में आतंकवादी गतिविधियों, साम्प्रदायिक तनाव, शांति एवं कानून-व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किए हैं. क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पर्याप्त पुलिस जाब्ता लगाने के साथ हो विशेष निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर रखने, भ्रामक तथ्यों, अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.