जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट, जयपुर में सभी थानाधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट, जयपुर में सभी थानाधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश

जयपुर: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जयपुर में सभी थानाधिकारियों को फील्ड में रहने के निर्देश दिए गए हैं. संवेदनशील स्थानों पर पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है. बीती रात भी शहर में कड़ी नाकाबंदी की गई. अभय कमांड से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.

बता दें कि पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले में 26 लोगों की नृशंस हत्या की गई है. 2-3 आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. आतंकियों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की. आतंकियों के पास ऑटोमैटिक रायफल थे. पहलगाम हमले में 6-7 आतंकी शामिल थे. 

 

हमले से पहले आतंकियों ने कई बार रेकी की थी. 2-2 की टुकड़ी बनाकर अलग-अलग जगह अटैक किया गया. बड़ी बात ये कि नाम पूछने के बाद पर्यटकों को गोली मारी गई. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर के संगठन TRF ने ली है.