नई दिल्ली : पहलगाम हमले में 2 और आतंकियों के नाम सामने आए हैं. आदिल और आसिफ का नाम सामने आया है. दोनों बिजभेरा और त्राल के रहने वाले हैं. 2 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हमले में थे. जोकी पश्तून भाषा में बात कर रहे थे.
सूत्रों के मुताबिक आतंकी कहां से दाखिल हुए, इसके रूट मैप की शुरुआती जानकारी सामने आई है. आतंकी पीर पंजाल की पहाड़ियों से होते हुए राजौरी से चत्रु और वधावन होते हुए पहलगाम तक पहुंचे.
पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में थी हमले की कमान:
सूत्रों के हवाले से खबर आयी है की पाकिस्तानी आतंकवादी के हाथ में हमले की कमान थी. हमले में शामिल थे 6 आतंकवादी. AK-47 जैसी राइफल से लैस थे. दक्षिण कश्मीर के कोकरनाग पुलवामा और सोपिया इलाके में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक अब तक की जांच के दौरान कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं. आतंकवादियों ने अप्रेल के पहले सप्ताह में इलाके की रेकी की थी.
पहलगाम आतंकी हमले का विरोध:
पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध शुरू हो गया है. लोगों ने जम्मू-पठानकोट हाईवे जाम कर दिया है. इस प्रदर्शन में महिलाएं और रिटायर्ड फौजी शामिल हैं.
पहलगाम के जंगलों में चल रहा बड़ा ऑपरेशन:
इस आतंकी हमले की जांच के लिए NIA पहलगाम में घटना वाली जगह पहुंच गई है. NIA की टीम घटनास्थल का निरीक्षण कर रही है. पहलगाम में आतंकी हमले की जांच तेज हो गई है. जांच के लिए हेलिकॉप्टर से अधिकारी पहलगाम पहुंचे हैं. बैसरन घाटी में दूसरे दिन फिर तलाशी अभियान शुरू हो गया है. हेलिकॉप्टर और ड्रोन से आतंकियों की तलाश की जा रही है.
पहलगाम आतंकी हमले का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट:
जम्मू-कश्मीर पहलगाम आतंकी हमले का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. टूरिस्ट्स से सुरक्षा की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दायर की है. याचिका में कहा कि अभी गर्मियों की छुट्टियां होने वाली है. बहुत से टूरिस्ट घूमने जाएंगे, साथ ही कुछ दिनों में अमरनाथ यात्रा भी शुरू होगी. इसको देखते हुए हिल इलाकों की सुरक्षा को बढ़ाई जाए. याचिका में भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए दिशा निर्देश जारी करने की मांग की है.
बदला शुरू! बारामूला में 2 आतंकी ढेर:
वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 2 आतंकीयों को ढेर कर दिया है. सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे 2 आतंकियों को ढेर किया है. मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं.
गृह मंत्री अमित शाह ने हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि:
गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही श्रीनगर में पीड़ित परिवारों से भी गृहमंत्री मिले. शाह ने मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की. जानकार सूत्रों के अनुसार मृतकों को शवों को भेजने की तैयारी की जा रही है. सबसे पहले 10 शवों को परिवारजनों के साथ एयरपोर्ट भेजा जाएगा. यहां से जिन्हें फ्लाइट के जरिए उनके गंतव्य में पहुंचाया जाएगा. उसके बाद 8-8 शवों को यानी 3 राउंड में भेजा जाएगा.
आतंकी हमले में मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता का ऐलान:
पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ितों को सहायता राशि का ऐलान कर दिया गया है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की सहायता का ऐलान किया गया है. गंभीर घायलों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का ऐलान किया गया है. मामूली घायलों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी. जम्मू-कश्मीर सरकार ने आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
NSA, CDS और रक्षा मंत्री कर रहे हाई-लेवल मीटिंग:
दिल्ली में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्रालय में बड़ी बैठक चल रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में बैठक चल रही है. बैठक में तीनों सेना प्रमुख बैठक में मौजूद हैं साथ ही NSA और CDS भी बैठक में शामिल हैं.