पहलगाम हमले से पहले PoK में बनी रणनीति ! आतंकी हाफिज का बेटा भी मीटिंग में था मौजूद

पहलगाम हमले से पहले PoK में बनी रणनीति ! आतंकी हाफिज का बेटा भी मीटिंग में था मौजूद

नई दिल्ली : पहलगाम हमले से पहले PoK में रणनीति बनी थी. PoK में 5 फरवरी को आतंक की बड़ी स्ट्रेटजी तैयार की गई थी. 5 फरवरी को PoK में हमास के आतंकी भी थे. PoK में हुई मीटिंग में लश्कर आतंकी भी शामिल थे. आतंकी हाफिज का बेटा भी मीटिंग में मौजूद था. 

मीटिंग में ना सिर्फ कश्मीर के अंदर जिहाद फैलाने की बात की गई बल्कि जो आतंकी संगठनों के लड़ाके वहां मौजूद थे. उनको कश्मीर के अंदर बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया गया था.

 

ISI ने लश्कर चीफ हाफिज सईद को सैन्य छावनी में छिपाया:
वहीं पहलगाम हमले के बाद आतंकी हाफिज सईद को हमले का डर सता रहा है. ISI ने लश्कर चीफ हाफिज सईद को सैन्य छावनी में छिपाया है. हमले के डर से आतंकी मसूद अजहर भी अंडरग्राउंड हो गया है. एबटाबाद में ISI के सेफ हाउस में आतंकी हाफिज सईद छिपा हुआ है. 27 अप्रैल को हाफिज सईद का मुरीदके का कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं.