जम्मू कश्मीरः जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आंतकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई है. कश्मीर में आतंकी हमले से पर्यटन कारोबार को झटका लगा है. अगले 10 दिन तक पर्यटकों ने सभी बुकिंग कैंसिल की है. इस सीजन में उत्तरी राज्यों, गुजरात, प. बंगाल की ज्यादा बुकिंग है.
ट्रैवल एजेंसियों के पास जम्मू एवं कश्मीर के लिए बुकिंग कैंसिल की गई है. सड़क मार्ग से जाने वाले पर्यटकों ने यात्रा रद्द की है. फ्लाइट बुकिंग भी रद्द की गई है. कम से कम अप्रैल में लोगों की कश्मीर जाने में दिलचस्पी नहीं है. कई लोगों ने श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम की यात्रा रद्द की है.
बता दें कि मंगलवार को पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया. सूत्रों के मुताबिक हमले में 28 लोग की मौत हो गई है. जबकि कई लोग घायल हुए है. बड़ी बात ये कि नाम पूछने के बाद गोली मारी गई. पहलगाम हमले में 2 और आतंकियों के नाम सामने आए हैं. आदिल और आसिफ का नाम सामने आया है. दोनों बिजभेरा और त्राल के रहने वाले हैं. 2 पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हमले में थे.