जम्मू-कश्मीरः पहलगाम के बैसरन में आतंकी हमला हुआ है. आतंकी हमले में एक शख्स की मौत हो गई है. वहीं हमले में कुल 10 पर्यटक घायल हुए है. पर्यटकों के साथ स्थानीय लोग भी घायल हुए है. सूत्रों के मुताबिक 4 नकाबपोश आतंकियों ने गोलीबारी की.
सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2-3 आतंकी ढेर हो गए है. ऐसे में CRPF के IG पहलगाम में हमला स्थल पहुंचे है. पहलगाम में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. कुछ आतंकियों के अभी भी इलाके में छिपे होने की आशंका है, ऐसे में दूसरे पर्यटकों को पहलगाम जाने से रोका गया है.
वहीं J&K के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमला निंदनीय. पीड़ितों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.