नई दिल्लीः पाकिस्तानी सेना और सल्तनत खौफ के साये में है. कल पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की करीब 5 घंटे बैठक चली. बैठक में सबसे अहम मुद्दा भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका रही. आर्मी चीफ मुनीर को भारत से सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका है.
सूत्रों के अनुसार लश्कर का सरगना हाफिज खौफ से ISI के सेफ हाउस में दुबक गया है. आतंकी हाफिज सईद एबटाबाद की सैन्य छावनी में ISI के सेफ हाउस में छिप गया है. मुरीदके के मदरसे में 27 अप्रैल को होने वाले सभी प्रोग्राम भी निरस्त किए गए है.
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भी बहावलपुर में ISI के सेफ हाउस में है. मसूद पिछले कुछ समय से खैबर एक मदरसे में दुबका हुआ था. कल पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल की करीब 5 घंटे बैठक चली. बैठक में सबसे अहम मुद्दा भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की आशंका रही, पाक आर्मी चीफ आसिम मुनीर ने कोर कमांडरों,एयरफोर्स,नेवी प्रमुखों के साथ बैठक की.