बिहारः मधुबनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा की. राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण-शिलान्यास किया. पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की पहली सभा हो रही है. भाषण से पहले पहलगाम हमले में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी गई. प्रधानमंत्री मोदी और जनसमूह ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि 22 अप्रैल को हमने परिवारजनों को खोया. जिनको हमने खोया, उनको श्रद्धांजलि दी. आतंकी हमले में मारे गए लोगों को नमन किया.
बिहार से बापू ने किया था सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार:
राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार से बापू ने सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार किया था. टेक्नोलॉजी के जरिए पंचायतों का विस्तार किया. देश में 3 हजार नए पंचायत भवन बनाए गए हैं. पंचायतों के डिजिटल होने से कई दस्तावेज आसानी से मिलेंगे. पंचायतों ने सामाजिक भागीदारी को सशक्त किया. लोकतंत्र ज्यादा से ज्यादा भागीदारी से ही सशक्त होता है. देश में महिलाओं का जीवन बदला है. 3 लाख लखपति दीदी बनाने की दिशा में काम है.
पंचायतों के डिजिटल होने से एक और फायदा हुआ:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार वो धरती है, जहां से पूज्य बापू ने सत्याग्रह के मंत्र का विस्तार किया था. पूज्य बापू के दृढ़ विश्वास था कि जब तक भारत के गांव मजबूत नहीं होंगे, तब तक भारत का तेज विकास नहीं हो पाएगा. देश में पंचायती राज की परिकल्पना के पीछे यही भावना है. बीते दशक में पंचायतों को सशक्त करने के लिए एक के बाद एक कदम उठाए गए हैं. टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी पंचायतों को मजबूत किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते दशक में 2 लाख से ज्यादा ग्राम पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया. 5.50 लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर गांवों में बने हैं. पंचायतों के डिजिटल होने से एक और फायदा हुआ है. अब जीवन/मृत्यु प्रमाण पत्र, भूमि धारण प्रमाण पत्र जैसे कई दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.