राफेल की गर्जना... सीमा पार बैठे दुश्मनों की कंपा रही रूह, गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर वायु सेना का दिख रहा जौहर

राफेल की गर्जना... सीमा पार बैठे दुश्मनों की कंपा रही रूह, गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर वायु सेना का दिख रहा जौहर

नई दिल्लीः भारतीय वायु सेना की ताकत दिखाई दे रही है. भारत की पहली डे नाईट लैंडिंग वाली हवाई पट्टी बनकर तैयार हो गई है. गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर वायु सेना का जौहर दिख रहा है. राफेल की गर्जना यू तो उत्तर प्रदेश में हो रही है लेकिन इसकी आवाज सीमा पार बैठे दुश्मनों की रूह कंपा रही है. 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद वायु सेना का युद्धाभ्यास जारी है. आपात परिस्थितियों में सेना एक्सप्रेस वे पर बनाई गई हवाई पट्टी का इस्तेमाल करेगी. उत्तर प्रदेश में अकेले हवाई पट्टी वाले 4 एक्सप्रेस वे है. ऐसे में अब आपात स्थिति में वायु सेना को आसानी होगी. वर्तमान में भारतीय वायु सेना अत्याधुनिक तकनीक से लैस लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल कर रही है. 

बता दें कि पहलगाम हमले के बाद से ही भारतीय सेना अलर्ट मोड़ पर है. और अपनी तैयारियों में लगी है. ऐसे गंगा एक्सप्रेस वे पर बनी हवाई पट्टी पर वायु सेना का जौहर दिख रहा है. क्योंकि आपात परिस्थितियों में सेना एक्सप्रेस वे पर बनाई गई हवाई पट्टी का इस्तेमाल करेगी.