नई दिल्लीः क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर का अंत हो गया है. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का प्रदर्शन बेहद लचर रहा. इस दौरान कप्तान रोहित का भी प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा. ऐसे में कयास लगाए जा रहे है क्या रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो सकता है.
अब BCCI ने टेस्ट क्रिकेट के लिए नई योजना बनाना शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित की टेस्ट टीम में जगह बनना मुश्किल है. जून में इग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने की संभावनाएं नहीं है. और खिलाड़ी बाहर बिठाए जा सकते है.
बुमराह कर सकते है नेतृत्वः
ऐसे माना जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व कर सकते है. 2024 में पर्थ टेस्ट में कप्तानी करते हुए बुमराह ने टीम को शानदार जीत दिलाई थी. यही कारण है कि खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान सौंपी जा सकती है.