स्कूलों में इस बार रजिस्टर में नहीं होगी अटेंडेंस, सभी टीचर को इस एप में बनानी होगी अपनी आईडी

स्कूलों में इस बार रजिस्टर में नहीं होगी अटेंडेंस, सभी टीचर को इस एप में बनानी होगी अपनी आईडी

जयपुरः स्कूलों में नए सत्र में इस बार रजिस्टर में अटेंडेंस नहीं होगी. सरकारी स्कूलों में अब अटेंडेंस ऑनलाइन होगी. शिक्षा निदेशालय ने इस बार ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था लागू की गई है. निदेशालय की ओर से एक एप तैयार किया गया है. सभी क्लास टीचर को इस एप में अपनी आईडी बनानी होगी. 

स्वयं की आईडी से लॉग-इन के बाद क्लास टीचर को एप में ही अटेंडेंस लेनी होगी. सभी स्टूडेंट्स के नाम एप में अंकित होंगे. प्रार्थना के समय जो स्टूडेंट्स अनुपस्थित होंगे. उन्हीं के नाम के आगे क्लिक का बटन दबाकर सबमिट करना होगा.