सचिवालय में पुनरुद्धार कार्य शुरु, कई बार सीलन, छज्जा या प्लास्टर गिरने की मिलती है सूचना, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः बारिश में अक्सर सीलन, छज्जे गिरने और पलस्तर गिरने की घटनाओं के मद्देनजर सचिवालय में पुनरुद्धार का काम शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत सीएस ऑफिस के पास के छज्जे से हो रही है जिसमें पहली बार नई तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है. इसके चलते बारिश से पूर्व काफी कुछ पुनरुद्धार काम पूरा होने की उम्मीद बंधी है. 

पिछली बार के मानसून के मुकाबले इस बार का मानसून सचिवालय के लिए कम नागवार गुजर सकता है. इसका कारण है कि सचिवालय के पीडब्ल्यूडी ने समय रहते छज्जे ठीक कराने की सुध ली है. 

सचिवालय में पुनरुद्धार का अंकगणित 
150 लाख की लागत से छज्जे पुनर्निर्माण का होगा काम

इसमें मुख्य भवन में सीएस ऑफिस के पास का छज्जा, वित्त विभाग के पास का छज्जा शामिल है.

साथ ही आगे राशि मिलने पर फूड बिल्डिंग,एसएसओ भवन,मंत्रालयिक भवन और लाइब्रेरी भवन का भी काम हाथ में लिया जा सकता है. 

वहीं आगे चलकर पंचायतीराज भवन और डीआईपीआर बिल्डिंग की भी सुध ली जा सकती है. 

पहली बार इसमें कप लॉक शटरिंग का प्रयोग हो रहा है ताकि किसी भी सीलन या बारिश से छज्जों की अंदर की बाइंडिंग कमजोर न हो. 

लोहे की मजबूत शटरिंग के कारण छज्जे दीवार पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रख सकते हैं और गिरने के आसार कम हैं. 

150 लाख में से सबसे पहले सीएस ऑफिस के पास के छज्जे की मरम्मत की वित्तीय स्वीकृति जारी हुई है. यह स्वीकृति हालांकि पहले ही जारी हो गई थी लेकिन इसके निर्माण की प्रकृति,नक्शा और एजेंसी के काम शुरू करने में थोड़ी देरी हुई. 

अभी भी मानसून आने में एक माह से ज्यादा का समय है और ऐसे में दो या तीन अहम छज्जे भी मरम्मत किए गए तो काफी कुछ राहत मिल सकती है.