सीरियल धमाकों से पाकिस्तान में हड़कंप, जवाबी हमले से मची खलबली, एयरपोर्ट तबाह

सीरियल धमाकों से पाकिस्तान में हड़कंप, जवाबी हमले से मची खलबली, एयरपोर्ट तबाह

नई दिल्लीः पाकिस्तान में सीरियल धमाकों से हड़कंप मच गया है. जवाबी हमले से पाकिस्तान में खलबली मची है. पाकिस्तान का रहीम यार खान एयरपोर्ट तबाह हो गया है. भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस पर हमला किया है. मिसाइल अटैक में 4 पाकिस्तानी एयरबेस तबाह हुए है. रावलपिंडी, सोराकोट, चकवाल और रफीकी एयरबेस तबाह हुए है. 

पाकिस्तान ने भारत के साथ युद्ध का ऐलान किया है. पाक सेना ने आज सुबह जंग का आधिकारिक ऐलान किया है. पाकिस्तान ने कहा कि भारतीय आक्रामकता के जवाब में हमले शुरू किए. ऑपरेशन को ‘बुनयान-उल-मरसूस’' नाम दिया गया है. 

PAK की फतेह मिसाइल को मार गिरायाः
पाकिस्तान का ऑपरेशन ‘बुनयान-उल-मरसूस’ भारत के सामने नाकाम साबित हो रहा है. भारत ने PAK की फतेह मिसाइल को मार गिराया है. भारतीय एयर डिफेंस ने हमले को नाकाम किया है. सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान ने फतह-2 मिसाइल दिल्ली पर दागी. मिसाइल को सिरसा में इंटरसेप्ट  किया गया.