जयपुर में शीतलाष्टमी और बास्योड़ा पर्व की धूम, माता को लगाया जा रहा ठंडे पकवानों का भोग, आमेर स्थित नई माता मंदिर में भक्तों ने लगाई धोक

जयपुर में शीतलाष्टमी और बास्योड़ा पर्व की धूम, माता को लगाया जा रहा ठंडे पकवानों का भोग, आमेर स्थित नई माता मंदिर में भक्तों ने लगाई धोक

जयपुर: जयपुर में आज शीतलाष्टमी यानी बास्योड़ा का पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. माता के मंदिरों में शीतला अष्टमी की पूजा अर्चना की जा रही है. राजधानी जयपुर के आमेर स्थित नई माता मंदिर में शीतलाष्टमी के अवसर पर भक्तों ने माता के दरबार मे धोक लगाई. सुबह से ही माता के भक्तों के आने का सिलसिला जारी है. भक्त माता के दरबार में ठंडे पकवानों का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.

शीतलाष्टमी के एक दिन पहले घर-घर में पकवान बनाए जाते हैं. जिसके बाद आज शीतलाष्टमी के दिन सभी ठंडे पकवानों का माताजी के दरबार में भोग लगाया जा रहा है. घर घर से महिलाएं माताजी के जयकारे लगाती हुई दरबार में पहुंची. भक्तों ने माताजी के पुरी, राबड़ी, दूध, दही, पापड़ी, पेठा, हलवा, मुगथाल, नमकीन, सहित अनेक पकवानों का भोग लगाया. श्रद्धालुओं का मानना है कि जो भी बच्चा जन्म लेता है उसको माता रानी के लाने से चेचक का रोग नहीं होता है और अगर किसी के चेचक हो जाता है, तो माता रानी की शरण में यह रोग हमेशा के लिए मिट जाता है.

सभी भक्त अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगने के लिए माता के दरबार पहुंचे. वही नई माता मंदिर के सामने सड़क पर बने कट को बंद करने से भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भक्तों को माता के दर्शन करने के लिए लंबे चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. भक्तों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द ही कट को खुलवाया जाए जिससे भक्तों को माता के दर्शन करने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.