राजस्थान में धूमधाम से मनाया जाएगा शीतलाष्टमी और बास्योड़ा का पर्व, चाकसू में शील की डूंगरी और जमवारामगढ़ के नायला में भरेगा मेला 

राजस्थान में धूमधाम से मनाया जाएगा शीतलाष्टमी और बास्योड़ा का पर्व, चाकसू में शील की डूंगरी और जमवारामगढ़ के नायला में भरेगा मेला 

जयपुर: रांधा पुआ आज मनाया जा रहा है. शुक्रवार को शीतला माता को ठंडे पकवानों का भोग लगेगा. राजस्थान में धूमधाम से शीतलाष्टमी व बास्योड़ा का पर्व मनाया जाएगा. इस बार अष्टमी तिथि को पड़ रहे शनिवार को कड़ा वार माना जाता है. ऐसे में कल शुक्रवार को सप्तमी के दिन ही शीतला माता को भोग लगेगा. 

आज घर-घर, गली-मौहल्लों में बन रहे पकवानों की महक उठ रही है. आज रांधा पुआ के बाद कल ठंडे पकवानों का भोग लगाया जाएगा. भीगे मूंग,मोठ,चने,पुआ-पकौड़ी, दही, राबड़ी, बाजरे की रोटी का भोग लगेगा. शीतलाष्टमी के दिन घरों में लोग गर्म खाने से परहेज करते है. 

नवविवाहिताएं विशेष तौर पर कंडवारा लेकर मंदिर पहुंचती है. शीतलाष्टमी पर जयपुर में सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित किया गया. जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने अवकाश घोषित किया. चाकसू में शील की डूंगरी और जमवारामगढ़ के नायला में मेला भरेगा. जयपुर समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे.

रांधा पुआ आज,कल शीतला माता को लगेगा ठंडे पकवानों का भोग:
-प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा शीतलाष्टमी व बास्योड़ा का पर्व 
-इस बार अष्टमी तिथि को पड़ रहे शनिवार को माना जाता कड़ा वार 
-ऐसे में कल शुक्रवार को सप्तमी के दिन ही लगेगा शीतला माता को भोग 
-आज घर-घर, गली-मौहल्लों में बन रहे पकवानों की उठ रही महक 
-आज रांधा पुआ के बाद कल ठंडे पकवानों का लगाया जाएगा भोग 
-भीगे मूंग,मोठ,चने,पुआ-पकौड़ी,दही,राबड़ी,बाजरे की रोटी का लगेगा भोग 
-शीतलाष्टमी के दिन घरों में लोग गर्म खाने से करते परहेज
-नवविवाहिताएं विशेष तौर पर कंडवारा लेकर पहुंचती है मंदिर 
-शीतलाष्टमी पर जयपुर में सरकारी दफ्तरों में अवकाश घोषित 
-जयपुर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने घोषित किया अवकाश 
-चाकसू में शील की डूंगरी और जमवारामगढ़ के नायला में भरेगा मेला 
-जयपुर समेत आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचेंगे श्रद्धालु