स्टार मुक्केबाज मेरीकॉम का तलाक, पति करुंग ओनलर से 16 माह पहले तलाक ले चुकी मेरीकॉम 

स्टार मुक्केबाज मेरीकॉम का तलाक, पति करुंग ओनलर से 16 माह पहले तलाक ले चुकी मेरीकॉम 

नई दिल्ली: स्टार मुक्केबाज मेरीकॉम ने अपने पति से तलाक ले लिया. मेरीकॉम पति करुंग ओनलर से 16 माह पहले तलाक ले चुकी है. विश्व चैंपियन मुक्केबाज ने अब जाकर खुलासा किया. खुद के बारे में फैलती अफवाहों की वजह से मेरीकॉम ने खुलासा किया. 

मेरीकॉम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कानूनी नोटिस शेयर किया. 20 दिसंबर 2023 को ही मेरीकॉम तलाक ले चुकी है.साथ ही किसी के साथ अफेयर की अफवाहों को निराधार और झूठा बताया. 

स्टार मुक्केबाज मेरीकॉम का तलाक: 
-पति करुंग ओनलर से 16 माह पहले तलाक ले चुकी मेरीकॉम 
-विश्व चैंपियन मुक्केबाज ने अब जाकर किया खुलासा 
-खुद के बारे में फैलती अफवाहों की वजह से मेरीकॉम ने किया खुलासा 
-मेरीकॉम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया कानूनी नोटिस 
-20 दिसंबर 2023 को ही तलाक ले चुकी मेरीकॉम 
-साथ ही किसी के साथ अफेयर की अफवाहों को बताया निराधार और झूठा