प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान, बोले- वाघा बॉर्डर के बजाय हमला करने वालों को बंद करें

प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बड़ा बयान, बोले- वाघा बॉर्डर के बजाय हमला करने वालों को बंद करें

जयपुरः प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वाघा बॉर्डर के बजाय हमला करने वालों को बंद करें. इस घटना का जवाब कड़े एक्शन से दिया जाए. जिस तरह इंदिरा गांधी ने पाक का टुकड़ा करके बांग्लादेश बना दिया. बीजेपी तो बच जाएगी पहले देश को बचाना होगा. हम सब इस लड़ाई में एकजुट है. 

वहीं PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पहलगाम में कैसे बेकसूर लोग मार दिए. मारे गए लोग हिन्दुस्तानी थे ऐसे में मजहब की बात क्यों हो रही?. ये तो अब बीजेपी नेता सिर्फ बयानबाजी करेंगे. हत्याओं का करारा जवाब देना चाहिए. देश का हर नागरिक और पार्टी सरकार के साथ है.