विश्व वन्यजीव दिवस आज, वन्यजीव संरक्षण की दिशा में राजस्थान की बन रही पहचान

जयपुर : आज विश्व वन्यजीव दिवस है. वन्यजीव संरक्षण की दिशा में राजस्थान की पहचान बन रही है. प्रदेश में 5 टाइगर रिजर्व, 3 नेशनल पार्क, 26 सेंचुरी और 36 कंजर्वेशन रिजर्व हैं.

प्रदेश में करीब 136 बाघ और लेपर्ड की संख्या 925 पहुंच गई है. करीब 700 स्लॉथ बीयर और लगभग 3 हजार जरख हैं. पिछली वन्य जीव गणना में वन्यजीवों की संख्या 2 लाख 52000 से अधिक आंकी गई थी.