राजस्थान में खुलेंगे 3 नए परिवहन कार्यालय, अधिसूचना जारी, पंजीयन कोड और लाइसेंस कोड भी किए गए आवंटित

राजस्थान में खुलेंगे 3 नए परिवहन कार्यालय, अधिसूचना जारी, पंजीयन कोड और लाइसेंस कोड भी किए गए आवंटित

जयपुर: राजस्थान में 3 नए परिवहन कार्यालय खुलेंगे. परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की. जिला परिवहन कार्यालय अनूपगढ़, जिला परिवहन कार्यालय डीग, जिला परिवहन कार्यालय खैरथल-तिजारा में खुलेगा.

पंजीयन कोड और लाइसेंस कोड भी आवंटित किए गए. अनूपगढ़ का पंजीयन कोड RJ62 होगा. डीग का पंजीयन कोड RJ63 होगा. खैरथल का पंजीयन कोड RJ64 होगा.

प्रदेश में खुलेंगे 3 नए परिवहन कार्यालय:
-परिवहन विभाग ने जारी की अधिसूचना
-जिला परिवहन कार्यालय अनूपगढ़,
-जिला परिवहन कार्यालय डीग,
-जिला परिवहन कार्यालय खैरथल-तिजारा 
-पंजीयन कोड और लाइसेंस कोड भी किए गए आवंटित
-अनूपगढ़ का पंजीयन कोड होगा RJ62
-डीग का पंजीयन कोड होगा RJ63
-खैरथल का पंजीयन कोड होगा RJ64