BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, कोचिंग स्टाफ को किया कम, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान 'ड्रेसिंग रूम लीक्स' की आई थी खबर

BCCI ने लिया बड़ा एक्शन, कोचिंग स्टाफ को किया कम, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान 'ड्रेसिंग रूम लीक्स' की आई थी खबर

नई दिल्लीः ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान 'ड्रेसिंग रूम लीक्स' की खबरें आई थी. ऐसे में अब मामले पर BCCI ने बड़ा एक्शन लिया है. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कोचिंग स्टाफ को कम किया है. सहायक कोच अभिषेक नायर को BCCI ने  हटाया है. 8 माह के कार्यकाल के बाद ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. 

एड्रियन लि रूक्स लेंगे सोहम की जगहः
वहीं इनके साथ फील्डिंग कोच टी.दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी छुट्टी हुई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान 'ड्रेसिंग रूम लीक्स' की खबरें बाहर आई थी. ऐसे में मामले पर सख्त रुख दिखाते हुए एक्शन लिया गया है. बड़ी बात ये है कि नायर और दिलीप की जगह किसी की नियुक्ति नहीं होगी. जबकि दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन लि रूक्स सोहम की जगह लेंगे. जो अभी आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने 2002 से 2003 तक टीम इंडिया के साथ भी काम किया. वो अब दुबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे.

सपोर्ट स्टाफ की कटौती का फैसलाः
सूत्रों के मुताबिक 29 मार्च को गुवाहाटी में बैठक हुई थी. सचिव देवजीत सैकिया,सिलेक्टर अजीत अगरकर और कोच गौतम गंभीर शामिल हुए थे. इस हाई-प्रोफाइल बैठक में सपोर्ट स्टाफ की कटौती का फैसला लिया गया था. और इसके बाद सहायक कोच अभिषेक नायर को BCCI ने  हटाया है. 

मैनजमेंट से लेकर खिलाडियों का प्रदर्शन चर्चा का विषयः
बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था. जहां टीम मैनजमेंट से लेकर खिलाडियों का प्रदर्शन चर्चा का विषय रहा. इस दौरान 'ड्रेसिंग रूम लीक्स' की खबरें आई थी.