जयपुरः वित्तीय वर्ष के शुरुआती 5 माह में स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन,पेट्रोलियम और आबकारी विभाग का प्रदर्शन अच्छा माना जा रहा है तो वहीं अन्य राजस्व वाले विभागों का काम भी संतोषजनक रहा है. राजस्व संग्रहण को लेकर खास फोकस और मॉनिटरिंग का असर यह है कि वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही इन विभागों का प्रदर्शन 70 से 90 प्रतिशत के आसपास है जिसे लेकर वित्तीय वर्ष के अंत तक लक्ष्य प्राप्ति के साथ नए आयाम जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है.
खराब माली हालत के बीच भजनलाल सरकार का पूरा जोर ज्यादा से ज्यादा राजस्व इकट्ठा करने पर है. ऐसे में सीएस सुधांश पंत हर महीने राजस्व वाले विभागों की मॉनिटरिंग में लगे हैं. इस मॉनिटरिंग का असर यह रहा है कि कुछ विभागों ने बेहतर और कुछ विभागों ने संतोषजनक प्रदर्शन किया है जो कि साल के अंत तक सुधरने की उम्मीद है.
स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन
विभाग ने मासिक लक्ष्य का 92.53 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है.
जबकि विभाग की वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 15.42 प्रतिशत लक्ष्य हासिल की उपलब्धि रही.
मई 2024 तक 11000 करोड के मुकाबले 1696 करोड का राजस्व हासिल किया है जबकि मासिक लक्ष्य 1833 करोड है.
पेट्रोलियम विभाग
विभाग को मासिक लक्ष्य के मुकाबले 84.71 प्रतिशत सफलता मिली है.
वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले विभाग की सफलता 14.13 प्रतिशत है.
विभाग ने 2024-25 के 4000 करोड के लक्ष्य के मुकाबले 565 करोड का राजस्व पाया है. जबकि विभाग का मासिक लक्ष्य 667 करोड का है.
आबकारी विभाग
विभाग ने मासिक लक्ष्य का 84.28 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है.
विभाग ने वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 14.05 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया है.. कुल मिलाकर वार्षिक लक्ष्य 17100 करोड है जिसके मुकाबले मई माह तक 2402 करोड का राजस्व मिला है जबकि मासिक लक्ष्य 2850 करोड है.
खान विभाग
मासिक लक्ष्य के मुकाबले 79.09 प्रतिशत सफलता मिली है विभाग को .
वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले यह उपलब्धि या सफलता 13.18 प्रतिशत है.
2024-25 के कुल लक्ष्य 9500 करोड के मुकाबले मई 2024 तक विभाग ने 12523 करोड का राजस्व पाया है और 1583 करोड का मासिक लक्ष्य है.
वाणिज्यिक कर विभाग ने जीएसटी में मासिक लक्ष्य का 75.78 प्रतिशत,वैट का 78.42 प्रतिशत,और कुल मिलाकर 76.69 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है.
वाणिज्यिक कर विभाग
विभाग ने जीएसटी में मासिक लक्ष्य के मुकाबले 75.78 प्रतिशत,वैट में 78.42 प्रतिशत और कुल मिलाकर 76.69 प्रतिशत सफलता हासिल की है.
जीएसटी में 2024-25 के 55800 करोड के लक्ष्य के मुकाबले मई 2024 तक 7048 करोड का लक्ष्य हासिल किय गया है जबकि मई तक मासिक लक्ष्य 9300 करोड है.
वैट में 2024-25 के 29000 करोड के लक्ष्य के मुकाबले 3790 करोड का राजस्व हासिल किया है. इसका मासिक लक्ष्य 4833 करोड है.
मई 2024 तक जीएसटी और वैट मिलाकर 84800 करोड का राजस्व हासिल किया है जबकि मासिक लक्ष्य 14133 करोड है. वहीं मई माह तक 5602 करोड का राजस्व मिला है.
परिवहन विभाग
विभाग ने मासिक लक्ष्य का 73.93 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया है.
जबकि विभाग की वार्षिक लक्ष्य के मुकाबले 12.32 प्रतिशत लक्ष्य हासिल की उपलब्धि रही.
मई 2024 तक 8100 करोड के मुकाबले 998 करोड का राजस्व हासिल किया है जबकि मासिक लक्ष्य 1350 करोड है.
इस लिहाज से स्टांप एंड रजिस्ट्रेशन,पेट्रोलियम,आबकारी विभाग ने राजस्व प्राप्ति में अच्छा काम किया है तो वहीं खान,वाणिज्यिक कर विभाग और परिवहन विभाग का प्रदर्शन संतोषजनक तो है लेकिन साल के अंत में राजस्व लक्ष्य पूरे करने के लिए थोड़े अतिरिक्त प्रयास करने होंगे.