Bisalpur Dam: गर्मियों में नहीं सूखेंगे हलक ! इस बार बीसलपुर बांध में बीते साल से 25 फीसदी ज्यादा पानी

Bisalpur Dam: गर्मियों में नहीं सूखेंगे हलक ! इस बार बीसलपुर बांध में बीते साल से 25 फीसदी ज्यादा पानी

जयपुरः गर्मियों के आते ही पानी को लेकर आम जन की चिंता बढ़ने लगी है. लेकिन राहत की बात ये है कि इस बार बीसलपुर बांध में बीते साल से 25 फीसदी ज्यादा पानी है. बीसलपुर बांध जयपुर,अजमेर और टोंक की 'लाइफ लाइन' है. ऐसे में इस बार इन जिलों में लोगों को पानी के लिए नहीं तरसना होगा. बेहतर मानसून और मावठ से बांध में पानी की अच्छी आवक हुई थी. 

यही कारण है कि गर्मियों में बांध जयपुर,अजमेर और टोंक की पूरी प्यास बुझा सकता है. पेयजल आपूर्ति बढ़ाई जाए तो मई-जून में हाहाकार नहीं मचेगा. गई बार 10 अप्रैल को बांध में कुल भराव क्षमता का 40 फीसदी पानी था. लेकिन इस बार बांध में कुल भराव क्षमता का 65 फीसदी पानी है.  बीसलपुर बांध का वर्तमान जल स्तर 313.53 आरएल मीटर है.