नई दिल्ली: दिल्ली ने दिल से पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा जताया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव भाजपा की प्रचंड जीत हुई है. विधानसभा की 70 में से 48 सीटों पर कमल खिला है.
वहीं आम आदमी पार्टी की 22 सीटों पर जीत हुई है. अरविन्द केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येन्द्र जैन, सोमनाथ भारती समेत कई AAP दिग्गज चुनाव में ढेर हो गए. आतिशी और गोपालरॉय अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं.
दिल्ली चुनाव में इस बार भी कांग्रेस का खाता नहीं खुला है. दिल्ली की 96 फीसदी सीटों पर कांग्रेस की जमानत जब्त हो गई. 70 में से महज तीन सीटों पर ही कांग्रेस जमानत बचा सकी है.
BJP को लगभग 45.90%, AAP को 43.69% 6.40% वोट मिले. प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली वासियों को जीत की बधाई दी. वहीं अमित शाह, जेपी नड्डा ने दिल्ली के मतदाताओं का आभार जताया.