कोटा: कोटा में गुरुवार को एमबीएस अस्पताल के नजदीक सिटी बस में भीषण आग लग गई आग लगते ही बस में बैठी सवारियों में हड़कंप मच गया. अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई और सवारियों ने बस में से तुरंत उतरकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई. बीच सड़क पर बस धू धू कर जलने लगी.
राहगीरों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी. सहायक अग्निशमन अधिकारी अमजद खान भी एमबीएस अस्पताल के नजदीक से गुजर रहे थे तो तत्काल फायर स्टेशन पर कॉल कर एक के बाद एक चार दमकलों को मौके पर बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जब तक आग बुझाई गई तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी.
गनीमत रही की आग लगते ही सवारियों को आग पता चल गया और सवारियों ने तुरंत उतरकर अपनी जान बचाई. बस में आग शॉर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है हालांकि आग लगने की असल वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. नगरी निकाय की यह बस ठेकेदार फर्म के द्वारा संचालित की जा रही है. नगर निगम भी अपने स्तर पर आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई हैं.