कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर हुआ शुरू, जल्द संगठन में होंगे और भी कई बड़े बदलाव

जयपुरः कांग्रेस में नियुक्तियों का दौर शुरू हुआ है. ओडिशा PCC चीफ और आदिवासी कांग्रेस विभाग में नियुक्ति हुई है. जल्द कांग्रेस संगठन में और भी कई बड़े बदलाव होंगे. कई राज्यों के पीसीसी चीफ और प्रभारी बदले जाएंगे. चार-पांच नेताओं को AICC महासचिव बनाया जा सकता है. 

भूपेश बघेल,जिग्नेश मेवानी,बीवी श्रीनिवास,कृष्णा अल्लावरु, जैसे कई नए चेहरों को संगठन में मौका मिल सकता है. हरियाणा,महाराष्ट्र,असम,तमिलनाडु और बिहार के PCC चीफ बदले जा सकते है. बिहार,पंजाब,उत्तराखंड और असम जैसे कई राज्यों के प्रभारी बदले जाएंगे.