जयपुर: कांग्रेस का हरावल दस्ता तैयार है. विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस की खास रणनीति बनी है. सबसे आगे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली मोर्चा संभालेंगे. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा भी बराबरी का साथ देंगे.
अग्रिम मोर्चे में रफीक खान व रोहित बोहरा को जिम्मेदारी मिली है. शांति धारीवाल निर्णायक मौकों पर तरकश से तीर चलाएंगे. विकास चौधरी, ललित यादव व मनीष यादव की जिम्मेदारी भी तय की गई है.
नीतिगत मामलों पर हरीश चौधरी व हरिमोहन शर्मा सरकार को घेरेंगे. फ्लोर मैनेजमेंट में हाकम अली व अमित चाचाण की भूमिका रहेगी. अशोक चांदना, इंदिरा मीणा व श्रवण कुमार के तेवर आक्रामक रहेंगे.
#Jaipur: एसोसिएट एडिटर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
— First India News (@1stIndiaNews) January 29, 2025
कांग्रेस का हरावल दस्ता तैयार !, विधानसभा सत्र के लिए कांग्रेस की बनी खास रणनीति, सबसे आगे मोर्चा संभालेंगे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली...#RajasthanWithFirstIndia @INCRajasthan @TikaRamJullyINC @GovindDotasra @naresh_jsharma pic.twitter.com/MLzxyOXHAR