जयपुरः न्याय पालिका को बेटियां रोशन करेगी. राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने RJS- 2024 का परिणाम जारी कर दिया है. इसके साथ ही प्रदेश की विभिन्न अदालतों को 222 न्यायिक अधिकारी मिलेंगे. जिसमें खास बात ये है कि 222 अभ्यर्थियों में से 150 बेटियों ने सफलता अर्जित की है.
RJS भर्ती के टॉप 10 में 9 और टॉप 20 में भी 16 बेटियां शामिल है. हनुमानगढ़ की राधिका बंसल टॉपर रही, तनुराग सिंह चौहान द्वितीय और चूरू की परमा चौधरी ने तृतीय स्थान हासिल किया. श्रीगंगानगर के जतिन कड़ेला मात्र 21 साल एक माह की उम्र में RJS बना है. अब ट्रेनिंग और प्रोबेशन के बाद सभी मजिस्ट्रेट बनेंगे.
न्याय पालिका को रोशन करेगी बेटियां
— First India News (@1stIndiaNews) October 28, 2024
राजस्थान हाईकोर्ट प्रशासन ने जारी किया RJS- 2024 परिणाम, प्रदेश की विभिन्न अदालतों को मिलेंगे 222 न्यायिक अधिकारी...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanHighCourt pic.twitter.com/2NFuP45oQa