जयपुर: पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी हो रही है. बलजीत यादव बहरोड़ से विधायक रहे हैं. जयपुर में 8 और दौसा, अलवर में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी हो रही है.
अजमेर रोड पर ज्ञान विहार स्थित बलजीत यादव के आवास पर छापेमारी की जा रही है. बलजीत यादव की फर्म पर घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है. इस संबंध में दर्ज शिकायत पर प्रवर्तन निदेशालय कार्रवाई कर रहा है. PMLA कानून में ED की कार्रवाई हो रही है.
#Jaipur: पूर्व विधायक बलजीत यादव के ठिकानों पर ED की छापेमारी
— First India News (@1stIndiaNews) January 24, 2025
बहरोड़ से विधायक रहे हैं बलजीत यादव, जयपुर में 8 और दौसा,अलवर में एक-एक ठिकानों पर हो रही छापेमारी...#RajasthanWithFirstIndia #ED @dir_ed @kotharivimal19 pic.twitter.com/RRB9vEUR6R