जयपुर में ED की छापेमारी कल देर रात तक रही जारी, पूर्व विधायक बलजीत यादव व सहयोगियों के ठिकानों पर चल रही ED की रेड 

जयपुर: जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी कल देर रात तक जारी रही. पूर्व विधायक बलजीत यादव और सहयोगियों के ठिकानों पर ED की रेड चल रही है. बलजीत यादव 2018-2023 में बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे हैं. जयपुर में 8 और दौसा व अलवर में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी हुई. 

जयपुर में बलजीत यादव के ज्ञान विहार स्थित आवास, जीवन विहार कालोनी में सहयोगी शिव कुमार जैमन के आवास, अजमेर रोड पर डीसीएम के पास कपड़े के शोरूम युवराज, डीसीएम कॉलोनी में स्थित कुछ आवास और सांगानेर में कार्रवाई हो रही है. इसके अलावा दौसा और अलवर में भी एक-एक ठिकाने पर छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान खेल सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के बयान रिकॉर्ड किए.

ED अधिकारियों की टीम अनेक दस्तावेज भी खंगाल रही है. पूर्व विधायक के सहयोगियों और रिश्तेदारों की फर्मों पर घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है. बाजार मूल्य की तुलना में 2.5 गुना कीमत पर सामान की आपूर्ति हुई. आपूर्तिकर्ता फर्मों पर नियमों की अनदेखी करने का भी आरोप है. इस संबंध में ACB में दर्ज प्राथमिकी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की. PMLA कानून में हुई ED की कार्रवाई आज समाप्त हो सकती है.