प्रवर्तन निदेशालय की जयपुर में छापेमारी समाप्त, मिली 30 लाख की नकदी हुई जब्त

जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय की जयपुर में छापेमारी समाप्त हुई. छापेमारी में मिली 30 लाख की नकदी जब्त हुई. कार्रवाई समाप्त होने के बाद आज अलसुबह तक ED की टीमें लौटी. पूर्व विधायक बलजीत यादव और सहयोगियों के ठिकानों पर ED ने शुक्रवार को छापे मारे. बलजीत यादव 2018-2023 में बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे हैं. 

जयपुर में 8 और दौसा व अलवर में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान खेल सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के बयान रिकॉर्ड किए. विधायक बलजीत यादव, उसके भाई राव विरेन्द्र सिंह के भी बयान हुए. अनेक दस्तावेज जब्त किए जाने की भी सूचना है. 

पूर्व विधायक के सहयोगियों और रिश्तेदारों की फर्मों पर घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है. बाजार मूल्य की तुलना में 2.5 गुना कीमत पर सामान की आपूर्ति हुई. आपूर्तिकर्ता फर्मों पर नियमों की अनदेखी करने का भी आरोप है. इस संबंध में ACB में दर्ज प्राथमिकी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की. PMLA कानून में ED की कार्रवाई हुई.