जयपुर: प्रवर्तन निदेशालय की जयपुर में छापेमारी समाप्त हुई. छापेमारी में मिली 30 लाख की नकदी जब्त हुई. कार्रवाई समाप्त होने के बाद आज अलसुबह तक ED की टीमें लौटी. पूर्व विधायक बलजीत यादव और सहयोगियों के ठिकानों पर ED ने शुक्रवार को छापे मारे. बलजीत यादव 2018-2023 में बहरोड़ से निर्दलीय विधायक रहे हैं.
जयपुर में 8 और दौसा व अलवर में एक-एक ठिकानों पर छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान खेल सामग्री की आपूर्ति से जुड़े लोगों के बयान रिकॉर्ड किए. विधायक बलजीत यादव, उसके भाई राव विरेन्द्र सिंह के भी बयान हुए. अनेक दस्तावेज जब्त किए जाने की भी सूचना है.
#Jaipur: प्रवर्तन निदेशालय की जयपुर में छापेमारी समाप्त
— First India News (@1stIndiaNews) January 25, 2025
छापेमारी में मिली 30 लाख की नकदी हुई जब्त, कार्रवाई समाप्त होने के बाद आज अलसुबह तक लौटी ED की टीमें, पूर्व विधायक बलजीत...#RajasthanWithFirstIndia @dir_ed @BaljeetBehror @kotharivimal19 pic.twitter.com/MYFXi2kAjH
पूर्व विधायक के सहयोगियों और रिश्तेदारों की फर्मों पर घटिया सामान की आपूर्ति का आरोप है. बाजार मूल्य की तुलना में 2.5 गुना कीमत पर सामान की आपूर्ति हुई. आपूर्तिकर्ता फर्मों पर नियमों की अनदेखी करने का भी आरोप है. इस संबंध में ACB में दर्ज प्राथमिकी पर प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई की. PMLA कानून में ED की कार्रवाई हुई.