जयपुरः भारतीय खाद्य निगम द्वारा रबी के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की सरकारी खरीद शुरू कर दी गई है. गेहूं की खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी. पंजीकरण के लिए राज्य सरकार के MSP खरीद पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते है. https://mspproc.rajasthan.gov.in पर स्वयं या ई मित्र के माध्यम से जनाधार से लॉग इन कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
प्रदेश में कुल 318 खरीद केंद्र खोले गए हैं. भारतीय खाद्य निगम द्वारा 174 खरीद केन्द्रों पर खरीद कार्य प्रारंभ किया गया है. किसानों को उनकी उपज का भुगतान खरीद के 48 घंटों के भीतर उनके बैंक खातों में किया जाएगा. पंजीकरण प्रक्रिया 25 जून तथा गेहूं की खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेगी. 2575 रुपए गेहूं का समर्थन मूल्य रखा गया है.