होड़ा हनुमान मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र, श्रद्धालुओं को विश्वास... हर कामना होती पूरी, देखिए खास रिपोर्ट

चित्तौड़गढ़ {पीके अग्रवाल}: चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित होड़ा हनुमान मंदिर सिर्फ एक धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि आस्था का ऐसा केंद्र है जहां हर मन्नत पूरी होने का विश्वास श्रद्धालुओं के दिलों में बसा है. सुखवाड़ा ग्राम पंचायत की पहाड़ी पर बसा यह मंदिर साल भर श्रद्धालुओं से भरा रहता है. हनुमान जन्मोत्सव से लेकर हरियाली अमावस्या तक यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है. 

चित्तौड़गढ़ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर, सुखवाड़ा ग्राम पंचायत की पहाड़ी पर स्थित है होड़ा हनुमान मंदिर यह मंदिर चमत्कारी इसलिए माना जाता है क्योंकि यहां जीवनगढ़ महाराज ने करीब 200 साल पहले जीवित समाधि ली थी और फिर उन्हीं के पास बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई, जो आज श्रद्धालुओं की सबसे बड़ी आस्था का केंद्र बन चुकी है इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां 100 से भी अधिक गांवों के लोग अपनी मन्नत लेकर आते हैं मंदिर में हनुमानजी के साथ-साथ रामदेव और शिवजी के मंदिर भी हैं, जो इसे और पवित्र बनाते हैं घोसुंडा बांध और वागन नदी की तलहटी में स्थित यह स्थान प्राकृतिक सौंदर्य से भी भरपूर है यहां हर वर्ष हजारों की संख्या में श्रद्धालु हनुमान जन्मोत्सव पर दर्शन के लिए पहुंचते हैं

मंदिर की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहां लोग केवल निजी इच्छाओं के लिए नहीं, बल्कि अपने मवेशियों की बीमारी तक ठीक करने की मन्नत लेकर आते हैं, यहां की मान्यता है कि जो भी सच्चे मन से आता है, उसकी मुरादें जरूर पूरी होती हैं, श्रद्धालु दूर-दराज के गांवों से पैदल चलकर दर्शन करने आते हैं, पर्वों पर यहां दर्शन के लिए लंबी कतारें लगती हैं, लेकिन आस्था में कोई कमी नहीं आती है. 

700 साल पुराना यह मंदिर इतिहास और आध्यात्म का जीवंत उदाहरण है, यहां 12 महीने श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, लेकिन हरियाली अमावस्या पर विशेष संख्या में भक्त जुटते हैं मंदिर की प्राकृतिक सुंदरता, पहाड़ी की हरियाली और धार्मिक वातावरण श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति प्रदान करता है स्थानीय लोग इस मंदिर को ईष्ट देव मानते हैं और पीढ़ी दर पीढ़ी इसकी सेवा में लगे रहते हैं

चित्तौड़गढ़ जिले में पहाड़ी पर स्थित है आस्था का बड़ा केंद्र होड़ा हनुमान मंदिर
मंदिर में बजरंगबली के साथ जीवनगढ़ महाराज की जीवित समाधि भी है
सालभर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, हनुमान जन्मोत्सव पर लगता है मेला
यहां आने वाले भक्त अपनी हर मनोकामना पूरी होने की मन्नतें मांगते हैं
700 वर्ष पुराना मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य और अध्यात्म का अद्भुत संगम है
सुखवाड़ा ग्राम पंचायत के करीब स्थित इस मंदिर से जुड़ी हैं कई लोक मान्यताएं
घोसुंडा बांध और वागन नदी के बीच बसा यह मंदिर जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल 

होड़ा हनुमान मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन चुका है
यहां श्रद्धालु मवेशियों की बीमारी ठीक करने तक की मन्नतें मांगते हैं
हनुमान जन्मोत्सव पर दर्शन के लिए 100 किमी दूर से आते हैं भक्त
मंदिर की पहाड़ी हरियाली और प्राकृतिक दृश्य से घिरी हुई है
यहां शिव और रामदेव मंदिर भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र हैं
साल भर श्रद्धालु आते हैं लेकिन हरियाली अमावस्या को लगता है बड़ा मेला